भीलवाड़ा : सीनियर सैकंडरी प्रायोगिक परीक्षा में अब बाहर से नहीं आएंगे परीक्षक, विद्यालय स्तर पर होगी आयोजित

By: Ankur Thu, 01 Apr 2021 12:09:49

भीलवाड़ा : सीनियर सैकंडरी प्रायोगिक परीक्षा में अब बाहर से नहीं आएंगे परीक्षक, विद्यालय स्तर पर होगी आयोजित

आज से प्रदेशभर में सीनियर सैकंडरी की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होनी हैं जिसमें हर साल प्रत्येक विद्यालय के लिए बोर्ड स्तर पर बाहरी परीक्षक की नियुक्ति की जाती थीं। जो चार-पांच दिन में 5-7 स्कूलों की प्रायोगिक परीक्षा लेते रहे हैं। लेकिन इस बार सीनियर सैकंडरी की प्रायोगिक परीक्षा के लिए अब बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाएं स्कूल के विषय अध्यापक ही लेंगे। यह फैसला प्रदेश में कोरोना के व्यापक प्रसार को देखते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लिया गया हैं।

प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोविड-19 के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बोर्ड ने विषय विशेषज्ञों की 5 सदस्य समिति का गठन किया। समिति ने अपनी अनुशंसा में कहा कि काेराेना को देखते हुए विद्यार्थी और शिक्षक हित में केवल वर्ष-2021 की प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यालय में आंतरिक स्तर पर आयोजित की जाए। बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक और उनके अधीनस्थ सीबीईओ को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया है।

समिति ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत योग्य शिक्षक ही प्रायोगिक परीक्षाओं में परीक्षक का कार्य करेंगे। संस्था प्रधान परीक्षा तिथि एवं समय तय करके जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षा कार्यक्रम से दो दिन पहले आवश्यक रूप से सूचित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक प्रहलाद पारीक ने बताया कि जिन विद्यालयों में उपयुक्त शिक्षक, परीक्षक बनने के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे विद्यालय में विषयवार परीक्षक की नियुक्ति के लिए प्रधानाचार्य जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर परीक्षक नियुक्त करवा सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : मुख्यमंत्री को पत्र लिख पीड़ित दंपती ने मांगी इच्छा मृत्यु, 26 दिन से बेटी हैं गुमशुदा

# राजस्थान में आज आई 906 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बीते दस दिनों में 8201 लोग संक्रमित

# जयपुर में कोरोना ने मचाया तांडव, आज संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 198, अब 9 बजे बंद होंगे बाजार

# राजस्थान में नाइट कर्फ्यू को लेकर बढ़ी सख्ती, अब रात 9 बजे ही बंद हो जाएंगे बाजार

# राजस्थान : बीयर के शौकीन लोगों को मिली खुशखबरी, 30 से 35 रुपए तक हुई सस्ती

# राजस्थान के कई जिलों में यलो अलर्ट, अगले दो दिनों में तापमान गिरने की संभावना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com